Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

बॉलीवुड सिंगर के पिता आखिरी सांस तक गाते रहे:निधन से 2 दिन पहले गाया- न जी भरके जीना, ये क्या जिंदगी है; VIDEO सामने आया


बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम के पिता उस्ताद पूरण शाहकोटी निधन से 2 दिन पहले तक भी संगीत सिखा रहे थे। जालंधर के रहने वाले शाहकोटी के दूसरे बेटे पेजी शाहकोटी ने इसका वीडियो शेयर किया है। उस्ताद शाहकोटी अपने बेटे पेजी को ही संगीत की तालीम दे रहे थे। इस वीडियो में उनके बोल- न जी भरके जीना, ये क्या जिंदगी है, न मरना, न जीना, न तौबा ही करना, ये क्या जिंदगी है। हंसराज हंस, जसबीर जस्सी जैसे मशहूर पंजाबी सिंगरों को म्यूजिक सिखाने वाले उस्ताद शाहकोटी का 70 साल की उम्र में 22 दिसंबर को निधन हुआ था। उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक उनकी पार्थिव देह को श्मशान न ले जाकर घर के पास ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। उनके सिंगर बेटों मास्टर सलीम और पेजी शाहकोटी ने बताया कि उस्ताद शाहकोटी की अंतिम अरदास 30 दिसंबर को जालंधर के माडल टाउन स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में होगी। उस्ताद शाहकोटी की यह आखिरी संगीत की आवाज शाहकोटी के बेटे पेजी ने बताया कि यह उनके पिता के मुंह से निकली आखिरी संगीत की आवाज थी। इसके बाद उन्होंने कुछ नहीं गाया और हमेशा के लिए विदा हो गए। पेजी ने बताया कि इस वीडियो में वह मुझे ही संगीत का रियाज करा रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहकोटी बेहद वृद्ध अवस्था में पहुंच गए थे। उनकी आवाज भी स्पष्ट नहीं थी लेकिन संगीत को लेकर उनका प्रेम अंतिम पल तक रहा। वह सुरों की ऊंच-नीच और गायकी की हरकतें लगाकर बेटे को संगीत की बारीकियां सिखा रहे थे। अंतिम विदाई में फूट-फूटकर रोए थे मास्टर सलीम उस्ताद पूरण शाहकोटी को 23 दिसंबर को जालंधर में सुपुर्द ए खाक किया गया था। इस दौरान उनके बॉलीवुड सिंगर बेटे मास्टर सलीम फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए थे। पिता को जब सुपुर्द ए खाक किया जाने लगा तो उन्होंने अंतिम रस्मों की वीडियोग्राफी से भी इनकार कर दिया था। मास्टर सलीम ने कहा था कि उनके निधन से सुरों की एक सदी खामोश हो गई। पंजाबी कलाकारों पर भारी पड़ा साल 2025 साल 2025 में कई बड़े दिग्गज पंजाबी कलाकारों का निधन हुआ। इनमें सिंगर राजवीर जवंदा की पंचकूला में रोड एक्सीडेंट में बाइक पर जाते वक्त एक्सीडेंट में मौत हो गई। कॉमेडियन जसविंदर भल्ला की भी ब्रेन स्ट्रोक से मौत हो गई थी। उसके बाद मशहूर संगीतकार चरणजीत आहूजा का कैंसर की बीमारी की वजह से निधन हो गया। सिंगर हरमन सिद्धू का मानसा में कार का एक्सीडेंट हो गया। वहीं, सिंगर गुरमीत मान हार्ट की प्रॉब्लम की वजह से दुनिया छोड़ गए। इस लिस्ट में अब उस्ताद पूरण शाहकोटी का भी नाम जुड़ गया है। *************** ये खबर भी पढ़ें... पिता की अंतिम विदाई पर फूट-फूटकर रोए बॉलीवुड सिंगर: मास्टर सलीम ने उनकी आखिरी इच्छा पूरी की; पार्थिव देह श्मशान नहीं ले गए मशहूर बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम के पिता उस्ताद पूरण शाहकोटी को जालंधर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उस्ताद शाहकोटी को उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक देओल नगर में उनके घर के पास ही अंतिम विदाई दी गई (पढ़ें पूरी खबर)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner