Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

राजस्थानी गानों पर नाचे एक्टर पुलकित सम्राट, VIDEO:​​​​​​​एक्टर वरुण शर्मा भी रहे साथ, दाल-बाटी-चूरमा का उठाया लुत्फ, पेंटिंग देखकर हुए चकित


बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा हाल ही में जयपुर में नजर आए। दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म राहू केतू के प्रमोशन के लिए जयपुर आए थे। जयपुर विजिट के दौरान दोनों ने शहर की सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक स्वाद का अनुभव लिया। प्रमोशन के बीच पुलकित और वरुण कूकस स्थित प्रसिद्ध विरासत हेरिटेज रेस्त्रां पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थान के पारंपरिक व्यंजन दाल-बाटी-चूरमा का स्वाद चखा। राजस्थानी भोजन का लुत्फ उठाते हुए दोनों कलाकार स्थानीय संस्कृति में पूरी तरह रंगे नजर आए। लोक कलाकारों संग पुलकित का धमाकेदार डांस रेस्तरां में आयोजित लोक सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान पुलकित सम्राट खुद को रोक नहीं पाए और राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ जमकर नाचते नजर आए। खास बात यह रही कि पुलकित ने महिला लोक कलाकार के साथ पूरी तरह देसी अंदाज में राजस्थानी गीतों पर डांस किया। उनके एनर्जी से भरपूर डांस स्टेप्स और सहज अंदाज ने वहां मौजूद हर किसी को चकित कर दिया। पुलकित के इस अंदाज की खास तौर पर उनके साथी कलाकार वरुण शर्मा ने भी जमकर तारीफ की और मुस्कुराते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। रेस्तरां की कला और कारीगरी ने किया मंत्रमुग्ध इस दौरान विरासत हैरिटेज रेस्तरां के फाउंडर मनीष तांबी ने दोनों कलाकारों को रेस्तरां की अनूठी कला, कारीगरी और आर्ट कलेक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेस्तरां की दीवारों पर मीनाकारी और पोलकी वर्क किया गया है, साथ ही इसमें 24 कैरेट गोल्ड का भी विशेष उपयोग हुआ है। रेस्तरां में प्रदर्शित एक दुर्लभ पेंटिंग ने भी कलाकारों का खास ध्यान खींचा, जिसमें करीब 10 लाख आकृतियों के जरिए रामायण की पूरी कथा को मिनिएचर आर्ट के रूप में दर्शाया गया है। पेंटिंग को देखना खास रहा इस मौके पर पुलकित सम्राट ने कहा कि यहां आना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा। पूरे रेस्तरां को 24 कैरेट गोल्ड से सजाया गया है। हमने यहां एक ऐसी रेयर पेंटिंग देखी, जिसमें रामायण की पूरी कहानी बेहद बारीकी से उकेरी गई है। यह कला सचमुच अद्भुत है। वहीं वरुण शर्मा ने कहा कि हमारी फिल्म ‘राहू केतू’ जल्द ही रिलीज होने वाली है और हमारी कहानी भी कहीं न कहीं यहां लगी पेंटिंग से जुड़ती हुई महसूस होती है। राजस्थानी खाने का तो कोई मुकाबला ही नहीं है। जयपुर में हमने यहां के खान-पान और सांस्कृतिक विरासत को करीब से समझने की पूरी कोशिश की। मनीष तांबी ने कहा कि जयपुर प्रवास के दौरान पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने न सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन किया, बल्कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, लोक कला और पारंपरिक खान-पान से भी गहरा जुड़ाव दिखाया। उनके इस देसी और दिलकश अंदाज ने जयपुरवासियों और फैंस के बीच खास चर्चा बटोरी। ---------- जयपुर से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए.. जयपुर मे जगह-जगह कचरा, नगर निगम नहीं कर रहा समाधान:कॉलोनियों में सालों से नहीं उठाया गया कचरा, दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं जयपुर में नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है। दैनिक भास्कर एप के सिविक इश्यू सेगमेंट के तहत शहर के अलग-अलग वार्डों से लगातार शिकायतें आ रही हैं। लेकिन शिकायतों के निस्तारण के लिए निगम का तंत्र निष्क्रिय बना हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner