Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

आधी रात उर्फी जावेद का दरवाजा खटखटाने लगे दो शख्स:जबरदस्ती घर में घुसने की कोशिश की, धमकी दी; पुलिस के साथ भी की बदसलूकी


पॉपुलर इन्फ्लूएंसर उर्फी जावेद ने सोमवार को एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो एक डरावनी घटना के बाद तड़के 5 बजे पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। उस समय तो उर्फी ने घटना से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी, हालांकि अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि दो शख्स 22 दिसंबर की आधी रात करीब 3ः30 बजे जबरदस्ती उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस बुलाई। लेकिन वो शख्स बड़े कॉन्टैक्ट होने की धमकी देते हुए पुलिस से भी बदतमीजी करने लगे। उर्फी जावेद ने ई-टाइम्स से बातचीत में घटना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘करीब 10 मिनट तक कोई लगातार मेरी डोरबेल बजाता रहा। जब मैं बाहर देखने गई, तो एक आदमी दरवाजे के बाहर खड़ा था और मुझसे दरवाजा खोलने और अंदर आने की जिद कर रहा था, जबकि दूसरा आदमी कोने पर खड़ा था।' आगे उर्फी ने बताया, 'मैंने उससे कहा कि यह बकवास बंद करे और चला जाए, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं था। आखिरकार जब मैंने उसे पुलिस बुलाने की चेतावनी दी, तब जाकर वह वहां से गया। इन लोगों का दावा था कि उनके राजनीतिक संबंध हैं और उनका रवैया ऐसा था जैसे वे कुछ भी कर सकते हों। हमने पुलिस को बुलाया, लेकिन उन्होंने हमारे साथ भी और पुलिस के साथ भी बदतमीजी की। वे रूड थे और बार-बार ‘निकल, निकल’ कहते रहे। उन्होंने हर बात से इनकार कर दिया।' उर्फी ने डरावना एक्सपीरियंस याद कर कहा, 'जब कोई रात 3 बजे आकर किसी लड़की से दरवाजा खोलने को कहे और फिर जाने से इनकार कर दे, तो यह बहुत डरावना होता है। खासकर जब लड़कियां अकेले रहती हों, तो ऐसी परिस्थितियां वाकई दहशत पैदा कर सकती हैं।' सिक्योरिटी के लिए हाउसिंग सोसाइटी को दी शिकायत उर्फी ने बातचीत में बताया है कि इस घटना से वो बेहद डरी हुई हैं। उन्होंने सिक्योरिटी में हुई इस चूक के संबंध में अपनी हाउसिंग सोसाइटी में भी बात की है। साथ ही उन्होंने उस शख्स के खिलाफ सोमवार को ही शिकायत दर्ज करवाई है। एक हफ्ते में दूसरी बार हुई ऐसी उर्फी जावेद ने सोमवार को एक पोस्ट के जरिए बताया था कि ये उनकी जिंदगी की सबसे डरावनी घटना है। उर्फी के साथ उनकी बहन डॉली जावेद भी पुलिस स्टेशन गई थीं। डॉली ने भी इस बारे में सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की और कहा कि एक हफ्ते में ये इस तरह की दूसरी घटना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner