Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

'फिल्म स्त्री पर कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं था':प्रोड्यूसर दिनेश विजान बोले- मूवी के टाइटल पर ही लोगों को परेशानी थी


फिल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान की नई फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज होने वाली है। विजान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले कॉकटेल, बदलापुर, हिंदी मीडियम, स्त्री, लुका छुपी और छावा जैसी कई फेमस फिल्में बनाई हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनकी सुपरहिट फिल्म स्त्री पर पैसे लगाने के लिए कोई तैयार नहीं था। पीटीआई के साथ बातचीत में विजान ने कहा, “पिछले तीन साल हमारे लिए शानदार रहे हैं। स्त्री नंबर वन हिंदी फिल्म बनी। यह कोई सोच भी नहीं सकता था। जब हमने स्त्री की पहली फिल्म बनाई थी, तब कोई भी उसे फंड करने को तैयार नहीं था। इसलिए मुझे फिल्म अपने दम पर बनानी पड़ी।” उन्होंने बताया कि लोगों को फिल्म के टाइटल से ही परेशानी थी। कई लोगों ने कहा था कि स्त्री नाम की फिल्म नहीं चलेगी। इसी वजह से कोई निवेश करने के लिए आगे नहीं आया। इसके बावजूद उन्होंने फिल्म बनाई और नतीजा सबके सामने है। विजान ने कहा कि इसके बाद फिल्म छावा आई, जो दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई। इससे ज्यादा और क्या मांगा जा सकता है। इन फिल्मों की सफलता ने उन्हें इक्कीस और महावतार जैसी बड़ी और साहसी फिल्मों पर काम करने की आजादी दी है। फिल्म स्त्री साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था, जबकि इसे दिनेश विजान, राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने प्रोड्यूस किया था। स्त्री 2 ने 500 करोड़ से ज्यादा कमाई की इस फिल्म का सीक्वल साल 2024 में रिलीज हुआ। यह न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बेहद हिट रहा, बल्कि आलोचकों से भी खूब तारीफ मिली। फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। दिनेश विजान की नई फिल्म इक्कीस की बात करें तो इसका डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है। यह फिल्म परमवीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के सैनिक अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत, दिवंगत धर्मेंद्र, सिकंदर खेर और सिमर भाटिया नजर आएंगे। इसको दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म को लेकर दिनेश विजान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner