Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

सामंथा रुथप्रभू के साथ भीड़ में हुई बदसलूकी:धक्का-मुक्की के बीच भीड़ में फंसी, कभी लड़खड़ाईं, कभी साड़ी खींची गई; एक्ट्रेस निधि अग्रवाल भी हुई थीं शिकार


कुछ समय पहले ही द राजा साब एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ लॉन्च इवेंट में भीड़ ने धक्का-मुक्की की थी, जिसके बाद अब सामंथा भी इसका शिकार हो गई हैं। सामंथा हाल ही में एक पब्लिक इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्हें भीड़ ने घेर लिया। एक्ट्रेस को सही सलामत अपनी कार तक पहुंचने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। रविवार को एक्ट्रेस सामंथा रुथप्रभू हैदराबाद में एक साड़ी शोरूम की ओपनिंग से जुड़े इवेंट का हिस्सा बनी थीं। इवेंट में सामंथा को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। कई फैंस उनके काफी करीब आ गए। एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड ने जैसे-तैसे घेरा बनाकर भीड़ को एक्ट्रेस के नजदीक आने से रोका, इस दौरान एक्ट्रेस कई बार लड़खड़ा गईं। कहीं उनकी साड़ी भी खींची गई। इवेंट के बाद सामंथा ने की क्रिप्टिक पोस्ट साड़ी के शोरूम के लॉन्च इवेंट के बाद सामंथा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लुक की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के साथ सामंथा ने लिखा, एक्शन से भरपूर शूटिंग शेड्यूल के बाद, चोटें, खून और दर्द झेलने के बावजूद, हमने खुद को हैरानी से काफी अच्छे तरीके से संभाल लिया, हालात को देखते हुए। निधि अग्रवाल के साथ भी भीड़ में हुई बदतमीजी सामंथा रुथप्रभू से पहले एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी हैदराबाद में धक्का-मुक्की हुई थी। एक्ट्रेस प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म द राजा साब के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्हें भीड़ ने बुरी तरह घेर लिया। खींचा-तानी के बीच एक्ट्रेस काफी मशक्कत से कार तक पहुंची थीं। एक्ट्रेस चिनमयी श्रीपदा ने की थी आलोचना निधी अग्रवाल का वीडियो सामने आने के बाद एक्ट्रेस चिन्मयी श्रीपदा ने भीड़ के व्यवहार की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा था, “लकड़बग्घों से भी बदतर बर्ताव करने वाले पुरुषों का झुंड। वैसे लकड़बग्घों का अपमान क्यों करें। ऐसी एक जैसी सोच वाले पुरुषों को जब भीड़ में इकट्ठा कर दिया जाता है, तो वे किसी महिला को इसी तरह परेशान करते हैं। कोई भगवान इन्हें उठाकर किसी और ग्रह पर क्यों नहीं भेज देता?”

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner