Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

मुमताज बोलीं- मैंने हेमा से ज्यादा हिट्स दीं:करियर की तुलना की, बताया क्यों धर्मेंद्र के साथ टीवी शो करने के लिए 18-20 लाख रुपए


एक जमाने की पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रहीं मुमताज ने बताया है कि हेमा मालिनी से पहले उन्हें सुपरहिट फिल्म सीता और गीता ऑफर हुई थी, हालांकि फीस कम होने पर उन्होंने फिल्म ठुकरा दी। ये बताते हुए मुमताज ने अपनी तुलना हेमा मालिनी से करते हुए खुद को उनसे बेहतर बताया है। साथ ही मुमताज ने बताया है कि धर्मेंद्र के साथ टीवी शो में बतौर गेस्ट आने के लिए उन्होंने 20 लाख रुपए फीस ली थी। हाल ही में विक्की ललवानी से बातचीत में मुमताज से पूछा गया था कि क्या वो धर्मेंद्र के साथ फिल्म सीता और गीता करने वाली थीं, लेकिन फीस के चलते बात नहीं बनी। जवाब में उन्होंने कहा, 'वो रमेश सिप्पी साहब की पिक्चर थी ना, वो वो खुद बहुत बड़े डायरेक्टर प्रोड्यूसर थे तो उन्हें शायद सोच सोचा होगा कि 2 लाख में कर लेंगी क्योंकि मैं एक बड़ा प्रोड्यूसर हूं। हर बड़े प्रोड्यूसर का इगो होता है। उन्होंने सोचा मैं ऑफर करूंगा तो मुमताज न नहीं करेंगी, लेकिन अल्लाह की दुआ से भगवान के आशीर्वाद से मुझे इतनी पिक्चर मिल रही थीं कि मुझे ऐसा लगा नहीं कि इस पिक्चर के बाद ही मेरा फ्यूचर होगा।' आगे उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि रमेश जी ये बहुत कम फीस है। तो उन्होंने कहा नहीं मैं तो इतना ही दे सकता हूं। हालांकि वो एक अच्छे इंसान हैं। तो हमारा जमा नहीं। तो देखें ना उन्होंने कर लिया ना। हेमा मालिनी ने कर लिया ना।' जब मुमताज से कहा गया कि हेमा मालिनी के करियर की वो सबसे बड़ी फिल्म रही, तो मुमताज ने पलटकर पूछा, 'और कितनी बड़ी फिल्में हैं उनके करियर की। उनकी ज्यादा बड़ी फिल्में हैं या मेरी। मैंने ज्यादा हिट्स दी है। मैं बड़े बोल नहीं बोलती। सॉरी। भगवान मुझे माफ करे।' आगे मुमताज ने कहा, 'मेरे लिए सारे प्रोड्यूसर मेरी जान है। उनकी वजह से तो हमारा खाना पीना चलता है। तो दुश्मन तो नहीं बना सकते ना। एक लेवल है तो है। आज भी मुझे टीवी पर बुलाते हैं। मैं टीवी पर गई थी पहली बार धर्म जी के साथ उनके गुजरने से पहले। आज तक वो मुझे 100 बार कॉन्टैक्ट करते हैं और मैंने बोला ये मेरा प्राइज है, अगर देना हो तो बताइए। वो बोलते हैं कि लोग तो 3-4 (लाख) में कर लेते हैं। मैं बोली देखिए मैं उनके लिए कुछ बोल नहीं सकती, वो उनकी मर्जी है। वह चाहे तो मुफ्त भी कर सकते हैं। मगर दिस इज माय प्राइज और मैं हमेशा ऐसी ही रही हूं।' 'जब मैं छोटी एक्ट्रेस थी उस वक्त तो नहीं। लेकिन जब मैं बड़ी बनी मैं बोली ये है मेरा प्राइज। लेना है लीजिए। नहीं लेना है नहीं लीजिए। और आज भी मैं टीवी वालों से भी और मैं देख के कैमरे में कह रही हूं कि आप लोगों से भी मैंने हजार बार कहा है कि ये मेरा प्राइज है।' आखिर में जब मुमताज से पूछा गया कि उन्हें शो में बुलाने के लिए फीस क्या है, तो जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने एक ही शो (इंडियन आइडल) किया था मैंने, उसके लिए मैंने 18-20 लाख रुपए लिए थे सोनी वालों से। एक ही शो किया है जो धर्म जी के साथ, उसके साथ मैंने कोई नहीं किया क्योंकि वो कहते हैं कि वो इतना नहीं दे सकते। ऑफर्स हजारों आते हैं, लेकिन मैंने नहीं किए। पैसा फेंको तमाशा देखो।'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner