Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

भूतनाथ के डायरेक्टर ने तीन फिल्मों की घोषणा की:विवेक शर्मा बोले- ये पारिवारिक फिल्मों की सीरीज हैं, न्यूकमर्स के साथ बड़े स्टार्स भी होंगे


भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा अपने बैनर फिल्मजोन क्रिएशन के तहत तीन बेहतरीन और रेयर सब्जेक्ट वाली फिल्में लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ये फिल्में बहुत यूनिक हैं, जिनमें अच्छी कास्ट के साथ पैरानॉर्मल, कॉमेडी और ब्लैक ह्यूमर का तड़का है। सबसे खास बात यह है कि इनमें से दो फिल्मों में विवेक खुद लीड रोल कर रहे हैं। पहली फिल्म: सरायपाली का वो घर पहली फिल्म 'सरायपाली का वो घर' पैरानॉर्मल एक्टिविटीज पर आधारित है, जो एक वास्तविक घटना से प्रेरित है। विवेक इसमें खुद एक बड़ा किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह बहुत इमोशनल और ड्रामैटिक फिल्म है, जो जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।" दूसरी फिल्म: क ख ग घ नंगा दूसरी फिल्म 'क ख ग घ नंगा' हिंदी वर्णमाला के क, ख, ग, घ, ङ पर कॉमिकल टेक है। यह किसान परिवार और शहरी लोगों की कहानी है, जो हैंडपंप और सैनिटाइजर जनरेशन को दर्शाती है। फिल्म में 15 बच्चे और बड़े-बड़े स्टार्स हैं। विवेक इसमें भी लीड रोल कर रहे हैं। तीसरी फिल्म: चुल्लू भर पानी तीसरी ब्लैक ह्यूमर कॉमेडी 'चुल्लू भर पानी' एक ऐसे गांव की कहानी है, जो पीने के पानी की कमी से जूझ रहा है। ग्रामीण अपनी नादानी में बेवकूफियां करते हैं और फिर समस्याओं का हास्यपूर्ण समाधान निकालते हैं। टाइटल और कहानी दोनों ही बेहद इंट्रेस्टिंग हैं। विवेक ने कहा, "ये पारिवारिक फिल्मों की सीरीज हैं। फिल्मजोन क्रिएशन से हर साल दो बेहतरीन फिल्में आएंगी। मेरी कोशिश है कि न्यू टैलेंट को प्लेटफॉर्म दूं। इनमें न्यूकमर्स के साथ बड़े स्टार्स भी होंगे।" इससे पहले विवेक शर्मा भूतनाथ, कल किसने देखा और अ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप का डायरेक्शन कर चुके हैं। भूतनाथ फिल्म 9 मई 2008 को रिलीज हुई थी। बी.आर. चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर रवि चोपड़ा था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और जूही चावला की लीड भूमिका थी। इस फिल्म में भूत और बच्चे की दोस्ती की हृदयस्पर्शी कहानी को हास्य के साथ पेश किया गया। यह फैमिली ड्रामा, फैंटेसी और हॉरर तत्वों का मिश्रण है। ‘कल किसने देखा’ 12 जून 2009 को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म में ऋषि कपूर, जैकी भगनानी और वैशाली देसाई की लीड भूमिका थी। यह रोमांटिक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जहां कहानी एक ऐसे लड़के की है जो भविष्य के कुछ हिस्से देख सकता है। इस फिल्म को जैकी भगनानी के पिता वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस की थी। ‘अ गेम कॉल्ड रिलेशनशिप’ 14 फरवरी 2020 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्माण खुद विवेक शर्मा ने किया था और इस फिल्म में उनकी लीड भूमिका भी थी। यह फिल्म लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित थी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे आजकल की पोढी लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहती है और फिर उनके बीच क्या क्या होता है। फिल्म का सब्जेक्ट भले ही लिव इन रिलेशनशिप पर है, लेकिन यह पूरी तरह से साफ सुधरी पारिवारिक फिल्म थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner