Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

गायक कैलाश खेर बोले- जानवरगीरी कर रहे आप:ग्वालियर में बेकाबू भीड़ ने कॉन्सर्ट में फांदे बैरिकेड्स; स्टेज तक पहुंचे लोग


ग्वालियर में बॉलीवुड नाइट के दौरान मशहूर गायक कैलाश खेर के कार्यक्रम में उस वक्त हंगामा मच गया, जब मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई। गानों के दौरान लोग बैरिकेड्स फांदकर मंच की ओर बढ़ने लगे। कुछ लोग स्टेज तक पहुंचने की कोशिश करते नजर आए, जिसके बाद कैलाश खेर को अपना गाना बीच में ही रोकना पड़ा। मंच से माइक पर नाराजगी जताते हुए कैलाश खेर ने कहा, “हमारे इक्विपमेंट के निकट नहीं आएं, अगर आए तो हम शो बंद कर देंगे। हमने आपकी प्रशंसा की और आप जानवरगीरी कर रहे हैं। ” इसके बाद पुलिस को सक्रिय होना पड़ा और हालात को काबू में किया गया। हालात संभालने पुलिस से की अपील जब स्थिति और बिगड़ने लगी तो कैलाश खेर ने मंच से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से पास आकर व्यवस्था संभालने का अनुरोध भी किया। हालांकि, मौके पर सुरक्षाकर्मी मौजूद थे, लेकिन सिंगर से मिलने और गानों पर नाचने के उत्साह में भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई थी। कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को पीछे हटाया। छह तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम... यूं ही चला चल राही... गाना सुना और भीड़ स्टेज की ओर बढ़ने लगी कैलाश खेर 25 दिसंबर को तबला दिवस और ग्वालियर गौरव दिवस के अवसर पर ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे। यह आयोजन शाम 7 बजे शुरू हुआ था। व्यापार मेले के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने अपने मशहूर गीत “जाना जोगी दे नाल वे” से मंच पर एंट्री ली। इस कार्यक्रम को संस्कृति विभाग की स्वीकृति प्राप्त थी। कैलाश खेर ने “बम-बम-बम लहरी”, “तेरी दीवानी”, “अल्लाह के बंदे” और “यूं ही चला चल राही” जैसे अपने चर्चित गीतों की प्रस्तुति दी। उनकी गायकी ने युवाओं समेत सभी आयु वर्ग के संगीत प्रेमियों को खूब आकर्षित किया, लेकिन भीड़ के बेकाबू होने से कार्यक्रम कुछ देर के लिए बाधित हो गया। खेर ने ही फासला कम करने के लिए कहा था कार्यक्रम के दौरान कैलाश को बैरिकेडिंग की वजह से ऑडियंस और खुद के बीच काफी दूरी महसूस हुई। उन्होंने डीएम से इस दूरी को खत्म करने की बात कही। हालांकि, इस फासले को हलका सा कम किया गया। फिर भी वे अंत तक इस दूरी को मिटाने की बात कहते रहे। इंतजार के बाद गीतों को समझने में आई दिक्कत कैलाश खेर को तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 7 बजे स्टेज पर पहुंचना था, लेकिन उन्होंने 8:30 से 9 बजे के बीच सैयां.. सुनाते हुए एंट्री ली। ऑडियंस की संख्या सीमित रहने और साउंड के ईको होने से गीतों के बोल से पंडाल गूंज रहा था। इससे पहले दो घंटे में टीम ने स्टेज पर इंस्ट्रूमेंट्स तैयार किए। इसके बाद सिंगर कैलाश को लाइव परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner