Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

वाइफ के ट्रोलर्स को गौरव खन्ना का जवाब:बोले- हमदोनों अपनी लाइफ में खुश हैं; डांस वीडियो को लेकर ट्रोल हुई थीं आकांक्षा


हाल ही में बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था। आकांक्षा को उनके डांस के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब गौरव अपनी पत्नी के सपोर्ट में उतर गए हैं और ट्रोलर्स को जवाब दिया है। हंगामा स्टूडियो से बात करते हुए गौरव ने कहा- 'मैं सबसे पहले सबको बताना चाहूंगा कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थी, वे मेरे पब्लिसिस्ट की टीम की मेंबर थीं। बिग बॉस के दौरान इन्होंने बहुत मेहनत की थी और ये उनकी सक्सेस पार्टी थी। मुझे डांस करना ज्यादा पसंद नहीं, इसलिए आकांक्षा ने सोचा कि वो इनके साथ जॉइन होकर एंजॉय करेगी। गौरव आगे कहते हैं- 'उनमें से कई तो यह भी नहीं जानते कि वह किसके साथ नाच रही थी। मैं बस पीछे खड़ा रहा और उसे एंजॉय करने दिया क्योंकि आखिर यह मेरी टीम की जीत थी। मेरी अनुपस्थिति में उन्होंने ही मेरे लिए कड़ी मेहनत की थी और उन्हें भी खुश होने का हक है। जहां तक ट्रोलर्स की बात है, मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं समझता हूं कि वे किसी न किसी के फैन हैं। उनका भी कोई न कोई मकसद होता है जिससे इस किसी को नीचा दिखाया जा सके। मैं और आकांक्षा अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं।' पूरा विवाद क्या है? गौरव और आकांक्षा एक पार्टी में शामिल हुए थे। जहां आकांक्षा पब में एंट्री से पहले ही कुछ लड़कियों के साथ डांस करती हैं। आकांक्षा जब डांस कर रही होती हैं, तब गौरव साइड में खड़े होकर देखते हैं। फिर आगे बढ़कर कहते हैं कि एंट्री तो कर लो। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कुछ यूजर्स को आकांक्षा के डांस मूव्स अच्छे नहीं लगे। उनके हिसाब से वो अपमानजनक थे, जिसे बाद लोगों ने आकांक्षा की ट्रोलिंग शुरू कर दी थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner