Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

मुझे तलाक लेने का कोई पछतावा नहीं-मलाइका अरोड़ा:बोलीं- मेरे फैसले की पब्लिक और अपनों ने आलोचना की, मुझे शादी-प्यार पर अब भी यकीन


एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने साल 1997 में अरबाज खान के साथ शादी की थी। दोनों ने शादी के 20 साल बाद तलाक ले लिया। तलाक के बाद मलाइका को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब एक नए इंटरव्यू में मलाइका तलाक के बाद हुई ट्रोलिंग और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते दिखी हैं। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में मलाइका ने अपनी शादी टूटने को लेकर बात करते हुए कहा- ‘मुझे न केवल पब्लिक से, बल्कि अपने दोस्तों और परिवार से भी बहुत आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ा। उस समय मुझसे मेरे सभी फैसलों के बारे में सवाल किए गए थे। फिर भी, मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने फैसलों पर अडिग रही। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए आगे क्या होने वाला है। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा। लेकिन उस समय मुझे यह पता था कि मुझे अपने जीवन में वह कदम उठाना ही होगा। मुझे लगता था कि मेरे लिए खुश रहना बहुत जरूरी है। कोई इस बात को नहीं समझता था। वे कहते कि आप अपनी खुशी को प्राथमिकता कैसे दे सकती हैं? लेकिन मुझे अकेले रहना ठीक लगता था।’ मलाइका ने इंटरव्यू में कहा कि शादी फेल होने के बाद भी उनका मैरिज जैसे कॉन्सेप्ट से यकीन काम नहीं हुआ है। वो कहती हैं- ‘मैं शादी में विश्वास करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह मेरे लिए ही बनी है। अगर ऐसा होता है, तो बहुत अच्छा। लेकिन मैं इसकी तलाश में नहीं हूं। मैं बहुत संतुष्ट हूं। मैं शादीशुदा थी फिर मैं उससे आगे बढ़ गई। मैं कई रिश्तों में रही हूं। लेकिन मैं उनसे ऊब नहीं गई हूं। मुझे अब भी अपनी जिंदगी से प्यार है। मुझे लव का आइडिया बहुत पसंद है। मुझे प्यार पाना और प्यार बांटना अच्छा लगता है। मुझे ऐसी स्थिति में रहना अच्छा लगता है, जहां मैं किसी खूबसूरत चीज को नर्चर कर सकूं। इसलिए, मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। लेकिन साथ ही, मैं इसकी तलाश नहीं कर रही हूं। अगर ऐसा होता है कि यह मेरे दरवाजे पर दस्तक देता है तो मैं स्वीकार करूंगी।’

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner