Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

आश्रम की बबीता को 2025 में कड़वी सीख मिली:त्रिधा चौधरी बोलीं- अब 2026 में आलिया भट्ट के ट्रेनर से मार्शल आर्ट सिखूंगी


वेब सीरीज आश्रम से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री त्रिधा चौधरी अपने बेबाक अंदाज, मजबूत किरदारों और लगातार काम करने की सोच के लिए जानी जाती हैं। 2025 उनके करियर के लिए कई मायनों में यादगार रहा, जहां उन्होंने ओटीटी से लेकर फिल्मों तक अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस एक्सक्लूसिव बातचीत में त्रिधा चौधरी ने अपने बीते साल की उपलब्धियों, निजी सीख, आने वाले प्लान्स और नए साल को लेकर अपने नजरिए पर खुलकर बात की। अगर आप साल 2025 को प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तौर पर देखें, तो यह साल आपके लिए कैसा रहा? साल 2025 मेरे लिए कई मायनों में एक बहुत अच्छा साल रहा है। आश्रम रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला। इसके बाद दिल दोस्ती डॉग्स नाम की एक फिल्म आई, जो ओटीटी पर रिलीज हुई। इसमें मैंने नीना गुप्ता के साथ काम किया है। इसके बाद मुझे फिल्म किस किसको प्यार करूं पार्ट 2 में काम करने का मौका मिला, जो इसी साल रिलीज हुई। आखिरकार, एक एक्टर को और क्या चाहिए अच्छी फिल्में मिलें और लगातार काम मिलता रहे। हर नया साल नई उम्मीदों के साथ आता है। क्या पिछले साल की तरह इस साल भी आपने अपने लिए कोई खास रेजोल्यूशन लिया है, जिसे आप फॉलो करना चाहेंगी? मेरा रेजोल्यूशन यही है कि मैं खुद को और भी बेहतर बनाऊं। आने वाले साल 2026 को लेकर क्या आप एक्टिंग के अलावा किसी और फील्ड या नई हॉबी को एक्सप्लोर करने का मन बना रही हैं? जी हां। मैं एक पार्टी में एक मार्शल आर्ट ट्रेनर से मिली थी, जो फिलहाल आलिया भट्ट को ट्रेन कर रहे हैं। उन्होंने मुझे सजेस्ट किया कि मुझे मार्शल आर्ट सीखनी चाहिए क्योंकि मैं एक डांसर हूं। डांस और मार्शल आर्ट को मिलाकर कुछ नया किया जा सकता है। तो फिलहाल प्लान यही है कि मैं 2026 में मार्शल आर्ट सीखूं। 2025 में अपने प्रोफेशनल और पर्सनल अनुभवों के दौरान क्या कोई ऐसी महत्वपूर्ण सीख रही, जिसने आपको अंदर से बदल दिया हो? हां, दोस्ती के मामले में मैंने एक बड़ी सीख ली है। पहले मेरा दोस्तों का सर्कल काफी बड़ा हुआ करता था, लेकिन धीरे-धीरे मैंने उसे छोटा कर दिया है। वक्त के साथ आपको यह समझ आने लगता है कि कौन आपके अपने हैं।एक और चीज जो मैंने 2025 में बहुत की, लेकिन 2026 में नहीं करूंगी, वो यह है कि घूमने-फिरने के चक्कर में मैंने कई मौके गंवाए। कई बार ऐसा होता था कि मैं कहीं स्कूबा डाइविंग कर रही होती थी और उसी वक्त मीटिंग के लिए कॉल आ जाता था, जो मुझसे मिस हो जाता था। साल का आखिरी पड़ाव हमेशा खास होता है। इस बार आप नया साल किस अंदाज में सेलिब्रेट करने वाली हैं? मैं अपने परिवार के साथ एक स्पिरिचुअल रिट्रीट पर जा रही हूं। मजा आएगा, क्योंकि एक तो खुली वादियां होंगी और दूसरी तरफ परिवार साथ होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner