Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

दावा-अवतार 3 से गोविंदा ने हॉलीवुड डेब्यू किया:जेम्स कैमरून की फिल्म से एक्टर का वीडियो वायरल, अपना फेमस हिंदी डायलॉग बोलते दिखे


हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन वीडियो और फोटो में गोविंदा ना’वी के किरदार में नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि एक्टर ने ‘अवतार 3’ से अपना हॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। एक वीडियो में गोविंदा को चमकीले, कलरफुल इंडियन कपड़ों में दिखाया गया है। वहीं, एक दूसरे वीडियो में गोविंदा साल 1997 में आई उनकी फिल्म दीवाना मस्ताना का फेमस डायलॉग ‘हटा सावन की घटा, बत्ती बुझा’ बोलते नजर आ रहे हैं। सीन के बैकग्राउंड में फिल्म के मेन लीड जेक सुली और उनका परिवार दिख रहा है। हालांकि ये सच नहीं है। ये एक एआई वीडियो है। इसका फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है। असलियत में फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं दिखाया गया है। बता दें कि बहुत पहले गोविंदा ने ऐसा दावा किया था कि वो अवतार फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर जेम्स कैमरून से मिले थे। डायरेक्टर ने उन्हें रोल के साथ 18 करोड़ रुपए फीस के तौर पर ऑफर भी किया था। लेकिन उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था। भीष्म इंटरनेशनल के यूट्यूब चैनल पर गोविंदा ने कहा था- ‘अमेरिका में मेरी मुलाकात एक सरदारजी से हुई थी और मैंने उन्हें एक बिजनेस आइडिया दिया था जो सफल रहा। कुछ साल बाद, उन्होंने मेरी मुलाकात जेम्स कैमरून से करवाई। उन्होंने मुझसे जेम्स के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, इसलिए मैंने उन्हें इस बारे में बात करने के लिए डिनर पर इनवाइट किया। जेम्स ने मुझे बताया कि फिल्म का हीरो दिव्यांग है, इसलिए मैंने कहा कि मैं यह फिल्म नहीं कर रहा हूं। उन्होंने मुझे इसके लिए 18 करोड़ रुपए की पेशकश की और कहा कि मुझे 410 दिनों तक शूटिंग करनी होगी। मैंने कहा कि यह ठीक है, लेकिन अगर मैं अपने बॉडी पर पेंट करूंगा, तो मैं अस्पताल में भर्ती हो जाऊंगा।’ एक्टर ने यह भी दावा किया कि उन्होंने जेम्स को फिल्म का टाइटल सजेस्ट किया था और बाद में इसे ठुकराने के अपने फैसले पर पछतावा जाहिर किया। हालांकि, एक्टर के इस दावे को उनके साथ कई फिल्में बना चुके फेमस प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी गलत बताया था। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी एक इंटरव्यू कहा था कि उन्हें नहीं पता कि एक्टर को ये फिल्म कब ऑफर हुई थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner