Type Here to Get Search Results !

AddsErra 2

Addserra 1

सर्जरी के बाद आवारापन-2 के सेट पर लौटे इमरान हाशमी:एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए पेट का टिशू फटा था, एक्सपर्ट की देखरेख में शूटिंग कर रहे हैं


इमरान हाशमी को हाल ही में अपकमिंग सीक्वल फिल्म आवारापन 2 की शूटिंग करते हुए पेट में चोट आई थी। उन्हें इमरजेंसी सर्जरी करवानी पड़ी थी, हालांकि अब एक्टर ने फिर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही आई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इमरान हाशमी ने राजस्थान में फिल्म आवारापन 2 की शूटिंग फिर शुरू कर दी है। उन्हें डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में रखा गया है। उनके एक्शन मूवमेंट्स करने की मनाही है। ऐसे में अब फिल्म का शेड्यूल रिवाइज कर दिया गया है। इमरान हाशमी पर फिल्माए जाने वाले एक्शन सीन अब बाद में शूट किए जाएंगे। जब तक के लिए इमरान के साथ फिल्म के दूसरे सीन फिल्माए जा रहे हैं। इमरान हाशमी के डिटरमिनेशन को देखकर टीम काफी प्रेरित हुई है। आवारापन 2 इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। ये साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म आवारापन का सीक्वल है। पिछली फिल्म में इमरान हाशमी के साथ श्रेया सरण लीड रोल में थीं। हालांकि अब इमरान के साथ दिशा पाटनी लीड रोल में होंगी। पहले भी शूटिंग में लग चुकी है चोट आवारापन 2 की शूटिंग से पहले इमरान हाशमी को तेलुगु फिल्म गुड़ाचारी-2 के सेट पर भी गंभीर चोट लगी थी। फिल्म के लिे इमरान हाशमी खुद अपने एक्शन सीन शूट कर रहे थे, तभी उनके गले पर चोट आई थी। उनके गले में गहरा कट लग गया था। हालांकि शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद उन्होंने शूटिंग करना जारी रखा था। कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे इमरान हाशमी इमरान हाशमी इसी साल रिलीज हुई फिल्म हक में यामी गौतम के साथ नजर आए थे। फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। अब जल्द ही एक्टर नेटफ्लिक्स की फिल्म तस्करी में नजर आएंगे। इसके अलावा इमरान हाशमी इसी साल आई आर्यन खान के निर्देशन में बनी सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में भी दिखे थे। आने वाले दिनों में वो तेलुगु फिल्म जी-2 और गनमास्टर में नजर आएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Addserra

banner